Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिला को दी 368 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात

सिरसा, 18 मई।((सतीश बंसल ) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के मल्टीपर्पज हॉल में करीब 368 करोड़ 33 लाख रुपये की 38 विकास परियोजनाओं की सौगात दी, जिसमें 75 करोड़ 85 लाख रुपये के 14 प्रोजेक्ट का उदïï्घाटन तथा 292 करोड़ 47 लाख रुपये के 24 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसमें लोक निर्माण विभाग के 9 प्रोजेक्ट, जनस्वास्थ्य विभाग के 4, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 6, सिंचाई विभाग के 7, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 5, शिक्षा विभाग का एक, चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय का एक तथा पंचायती राज विभाग के 5 प्रोजेक्ट शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 75 करोड़ 85 लाख रुपये के 14 प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण मुख्यमंत्री मनोहर लाल 14 प्रोजेक्ट का उदïï्घाटन किया, जिनमें गांव मंगालिया में 394.53 लाख रुपये, गांव ममेरा में 462.86 लाख रुपये, गांव बकरियांवाली में 521.94 लाख रुपये तथा गांव अरनियांवाली में 311.20 लाख रुपये की लागत से बने 33 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन किया। इसी प्रकार 397.36 लाख रुपये की लागत से गांव डिंग व 360 लाख रुपये की लागत से गांव कागदाना में बनी पीएचसी तथा 873.89 लाख रुपये की लागत से रानियां में बनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इसके अलावा 680.85 लाख रुपये की लागत से गांव जंडवाला से नुहियांवाली व कालुआना से सहारणी तक बनी सड़क का उद्घाटन किया।

साथ ही 2503.38 लाख रुपये की लागत से 21 नई लिंक रोड, 588.39 लाख रुपये की लागत से तीन सड़कों के विस्तार व मजबुतीकरण, 143.38 लाख रुपये की लागत से गांव केवल में बने परचेज सेंटर का उद्घाटन किया। इसी प्रकार 100.94 लाख रुपये की लागत से राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अबूबशहर में नए भवन, 149.20 लाख रुपये की लागत से गांव राजपुरा माजरा में बने स्वतंत्र केनाल बेस्ड वॉटर वक्र्स तथा 97.70 लाख रुपये की लागत से गांव मत्तड़ में जल जीवन मिशन के तहत पानी के कनेक्शन संबंधी कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने 292 करोड़ 47 लाख रुपये के 24 प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया, उनमें 1372.17 लाख रुपये की लागत से गांव पनिहारी से अलिकां रोड पर घग्गर नदी के दोनों और एचएल ब्रिज के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार 3145.73 लाख रुपये की लागत से गांव खारियां से ओटू तक सड़क निर्माण, 1433.38 लाख रुपये की लागत से जिला सिरसा में सात नई सड़कों के निर्माण 6059 लाख रुपये की लागत से 32 सड़कों के सुधारीकरण, 6800.26 लाख रुपये की लागत से सिरसा-ओटू-रानियां-डबवाली रोड के विस्तार व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा 813.83 लाख रुपये की लागत से चार नई लिंक रोड़ के निर्माण, 172.49 लाख रुपये की लागत से गांव धिंगतानियां से नेजियाखेड़ा सड़क के विस्तार व मजबूतीकरण, 519.10 लाख रुपये की लागत से गांव मौजदीन व 735.34 लाख रुपये की लागत से गांव गोरीवाला में 33केवी सब स्टेशन का शिलान्यास किया। साथ ही 399.56 लाख रुपये की लागत से चोरमार माइनर, 343.86 लाख रुपये की लागत से ओढां माइनर, 180 लाख रुपये की लागत से मुन्नांवाली माइनर, 364.47 लाख रुपये की लागत से मैथ माइनर, 261.42 लाख रुपये की लागत से गुरुसर माइनर, 144.14 लाख रुपये की लागत से लोहगढ प्रथम डिस्ट्रीब्यूटरी, 134.53 लाख रुपये की लागत से जंडवाला सब माइनर के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 198.65 लाख रुपये की लागत से गांव कुक्करथाना में वाटर वक्र्स, गांव झुट्ठीखेड़ा में 198.90 लाख रुपये की लागत से वाटर वक्र्स व एफएचटीसी कार्य, 1923.36 लाख रुपये की लागत से चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में टीचिंग ब्लॉक नंबर पांच, 3626.05 लाख रुपये की लागत से जिला परिषद भवन, 60.42 लाख रुपये की लागत से गांव तरकांवाली में तालाब, 217.49 लाख रुपये की लागत से गांव मटदादू से गंगा रोड तक गली निर्माण, 71.42 लाख रुपये की लागत से गांव लंबी में व 72.12 लाख रुपये की लागत से गांव लखुआना में ग्रे वाटर मैनेजमेंट कार्य का शिलान्यास किया।