Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कानपुर-लखनऊ रेल रूट 28 घंटे बाद भी बाधित

कानपुर गंगा नदी के पुल के पास छमक नाली पर मालगाड़ी पलटने के 28 घंटे बाद भी कानपुर-लखनऊ रूट पर यातायात बाधित रहा। तहस-नहस हुए डाउन ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए गुरुवार रात से ही काम हो रहा है। पलटे 10 वैगन में दो को पटरी से हटा किनारे किया गया। बाकी एक दूसरे में चढ़े होने से उन्हें हटाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। वैगन हटाने के लिए दो क्रेनें लगाई गई हैं। ओएचई लाइन की मरम्मत के साथ उखड़ी पटरियों की जगह नया ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। डाउन ट्रैक पर दोपहर तक यातायात बहाल होने की संभावना हैं।13_01_2017-train-a

अप लाइन से ही डाउन की कुछ ट्रेनों को गुजारा जा रहा है। आज शाम कानपुर से गोरखपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के वैगन सरैया क्रासिंग पार करते ही एक दूसरे के ऊपर चढ़कर पलट गए थे। वैगन हटाने में लगी एक क्रेन खराब हो गई थी। करीब 12 खंभों के बीच टूट चुकी ओएचई को जोडऩे का काम चल रहा है। इंजीनियरिंग, रेल पथ, सिग्नल, विद्युत और संरक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी यहां जमे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कानपुर और लखनऊ से आरपीएफ और जीआरपी फोर्स लिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.