Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को किया संबोधित

सिरसा, 09 दिसंबर
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है, बच्चे भी इस
मुहिम में अपना योगदान दे सकते हैं। अभिभावक बच्चों के रोल मॉडल होते हैं, इसलिए यातायात नियमों की
पालना करने के लिए बच्चों को अवश्य प्रेरित करें। इसके अलावा बच्चे भी अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा
नियमों की पालना के लिए प्रेरित कर सकते हैं, इस दिशा में हर व्यक्ति को सजग होकर सड़क सुरक्षा के मानकों
का पूर्ण अनुपालन करना आवश्यक है।
वे शुक्रवार को स्थानीय जीआरजी स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर
मुख्यअतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को सड़क को सावधानी बरतते हुए कैसे पार किया
जाए, कार व मोटरसाइकिल चलाते हुए किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बारे में बताया गया। साथ ही
बच्चों को सूचक चिन्ह, सड़क संकेत, गति पर नियंत्रण, मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट आदि का प्रयोग के
बारे में अवगत करवाया गया।

उपायुक्त ने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय
हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिंग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा
कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय
सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को
भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के
प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में 130 से अधिक मृत्यु सड़क

दुर्घटनाओं के कारण हुई है, जोकि बेहद चिंता का विषय है। हम वाहन चलाते समय छोटी-छोटी बातों का ध्यान व
सावधानियां बरते तो, अपने साथ-साथ दूसरों का जीवन बचा सकते हैं। इस दौरान उपायुक्त ने बच्चों से भी संवाद
किया।
इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश गोयल, नौरंग सिंह, भागीरथ गुप्ता, डा. महीपाल, डा. वीपी गोयल, जयनारायण
तायल, भीम झुथरा, संजीव जेन, प्रवीण बागला, प्रेम रातुसरिया, रमेश मेहता मौजूद थे।