Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश : प्रयागराज में भी कृषि कानून बिल को लेकर किया गया प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून बिलों के विरोध में आज एक बार फिर से संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर किसान नेताओं द्वारा प्रयागराज के सुलेम सराय मे हाथ में बैनर लिए रोड पर ट्रैक्टरों के साथ उतर कर चक्का जाम करते हुए वर्तमान सरकार की नीतियों का जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया l इस दौरान किसान मोर्चा के आवाहन पर भारत बंद को सफल बनाने के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ वकीलों ने भी किसान संगठनों का समर्थन किया l जिससे प्रयागराज में भी भारत बंद का असर दिखने को मिला l

शहर के अंदर किसी भी प्रकार की हिंसा ना होने पाए इसके लिए सोमवार सुबह से ही प्रशासन और पुलिस की टीमें शहर के सुलेमसराय में तैनात रहीं l शहर के अंदर सभी दुकानें बंद देखने को मिली l जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा l

किसान संगठनों द्वारा रोड पर उतरकर चक्का जाम करने की वजह से थोड़ी देर के लिए सड़कों पर ट्रैफिक देखने को मिली लेकिन प्रशासन ने किसी तरीके से रोड पर चक्का जाम किए लोगों को वहां से हटाते हुए ट्रैफिक को खुलवाया जिससे आवागमन फिर से चालू हुई l

किसान संगठनों ने कहा है कि किसानों का ऐतिहासिक संघर्ष किसान विरोधी तीन कानूनों को खत्म करने व सभी किसानों व कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की वैधानिक गांरटी का कानून बनाने के लिए है,

लेकिन अब यह आंदोलन हमारी अर्थव्यवस्था को कॉरपोरेटों द्वारा हथियाने के ख़िलाफ़ तथा राष्ट्रीय सम्पदा, संघात्मक ढांचे व भारत की एकता की रक्षा और भारतीय लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए जारी राष्ट्रीय अभियान के केंद्र में आ गया है।