Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

5वें व छठे सेमेस्टर के रिजल्ट को लेकर रजिस्ट्रार को सौंपा मांग पत्र चेतावनी, दो दिन में रिजल्ट न निकालने पर होगा आंदोलन

सिरसा। ।।।( सतीश बंसल ) चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय द्वारा 5वें व छठे सेमेस्टर के रिजल्ट में की जा रही देरी को लेकर विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रार राजेश बंसल को एक मांग पत्र सौंपा। विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए रजिस्ट्रार ने तुरंत प्रभाव से रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया। उन्होंनेएक सप्ताह के अंदर सभी रिजल्ट जारी करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर छात्र नेता सुमित कुमार एवं चंद्रशेखर गोदारा अध्यक्ष शहीदे आजम स्टूडेंट एसोसिएशन ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने रिजल्ट को लेकर यूनिवर्सिटी में इधर-उधर चक्कर लगा रहे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।


रिजल्ट जारी करने के नाम पर उन्हें झूठ बोलकर इधर-उधर घुमाया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। यूनिवर्सिटी की नाकामियों के कारण आज विद्यार्थियों को अपने सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण उन्हें किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं मिल रहा है। विद्यार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि 2 दिन में रिजल्ट नहीं जारी किया गया तो मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। इस मौके पर मौके पर राजेंद्र सिंह, विकास यादव, आजाद बैनीवाल, अनित श्योराण सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।
ंसिरसा, 30 अगस्त