Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मौलाना तौकीर रजा: नूपुर शर्मा की जल्द गिरफ्तारी की मांग राज्य सरकार से

आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के ऐलान पर रविवार को इस्लामिया ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें हजारों की संख्या में लोग इकठ्ठा हुए। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस्लाम समझने के लिए कलमा पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस्लाम अपना लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने नूपुर शर्मा की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मंच से बोलते हुए मौलाना ने कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले आदम अलैसलाम की औलाद है। उन्हें इस्लाम की दावत देता हूं। मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त देश में मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा और यह बात वह पूरी दुनिया को बताएंगे। वहीं उन्होंने कहा जो विरोध प्रदर्शन आज किया जा रहा है वो 10 या 17 तारीख को भी हो सकता था। हम जुमे से डरते नहीं बल्कि हम हर दिन तैयार हैं। भारी भीड़ की मौजूदगी में मौलाना ने कहा नबी की शान में गुस्ताखी करने वालों को हम बता देना चाहते हैं। वो हमेशा यही करते हैं अपने भी सुना और हमने भी, वो कहते हैं घर वापासी कर लो। उन्होंने हमे दुश्मनी में नहीं कहा है। वो हमको भाई समझते हैं।

हम कहते हैं जो 1400 बरस पहले जो लाइट हमें मिली थी, उसको जवाब यह है है पहले तुम नंगे रहते थे, जंगलों में रहते थे। इल्म बढ़ता गया, अक्ल आती गई, पैगंबर आते रहे और इंसान को समझ आती गई। आज हम मुसलमान हो गए। तो अब मुसलमानों की जिम्मेदारी है। जो लाइट नबी की शक्ल में 1400 बरसे पहले हमें मिली, जो लाइट गरीब नवाज ने दिखाई है,जो रास्ता बुजुर्गों दीन ने दिखाया। इसलिए मैं दावत देता हूं जो लाइट, इल्म तुम ताक पहुंचाना चाहता हूं। तुम कोई गैर नहीं हो, तुम भी हमारे भाई हो आदम अलैसलाम की औलाद हो इस्लामिया ग्राउंड के मंच से रविवार को बोलते हुए मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि मैं अग्निपथ के खिलाफ नौजवानों का समर्थन करता हूं। जब नाम ही अग्निपथ रखा, तो आग तो लगनी ही थी। विरोध प्रदर्शन को लेकर सुबह से ही शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। पुराने शहर के मुख्य बाजार सैलानी की दुकानें बंद रहीं। पुलिस ने भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए। रविवार को आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन किया। अग्निपथ योजना को लेकर मौलाना तौकीर रजा ने तंज कसते हुए कहा कि जब योजना का नाम ही अग्निपथ है तो आग लगनी तय ही है। उन्होंने युवाओं के समर्थन की भी बात कही।