Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली की जामा मस्जिद 30 जून तक बंद, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते इमाम ने की घोषणा

दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद 30 जून तक के लिए बंद कर दी गई है। जामा मस्जिद के इमाम ने बताया कि दिल्ली में जिस तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उन्हें देखते हुए जामा मस्जिद को 30 जून तक बंद रखने का फैसला किया गया है।

30 जून तक सीमित संख्या में लोगों को जामा मस्जिद में प्रवेश की इजाजत होगी। आम मनाजियों के लिए मस्जिद बंद रहेगी। शाही इमाम ने तब तक लोगों से घर पर ही नमाज पढ़ने की गुजारिश की है।

दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने बताया कि जनता की राय लेने और विद्वानों से सलाह लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आज से लेकर 30 जून तक जामा मस्जिद में नमाज के लिए कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी। सिर्फ कुछ लोग मस्जिद में दिन में पांच बार की नमाज अदा करेंगे। मस्जिद आम नमाजियों के लिए बंद रहेगी।