Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली पुलिस की बड़ी चूक : एडवाइजरी में स्वतंत्रता दिवस को लिखा गणतंत्र दिवस, मामला पहुंचा कोर्ट

Delhi Police advisory  independence day written Republic Day, case reached High Court

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई है और ये मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया है। स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस लिखे जाने पर दिल्ली पुलिस के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

इस याचिका को सुनवाई के लिए आज चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया, जिसके बाद कोर्ट ने इस पर 14 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दिया।

याचिका दिल्ली निवासी मंजीत सिंह चुग ने दायर की है। याचिका में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की दक्षिणी दिल्ली यूनिट ने इस वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस लिखकर एक एडवाइजरी जारी किया। याचिका में इसे एक बड़ी चूक बताते हुए कहा गया है कि इस एडवाइजरी को जारी करने से पहले वरिष्ठ अधिकारियों ने उसे देखा तक नहीं, जिसकी वजह से ऐसी चूक हुई है।