Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े किया एलान

दुनिया के पहले वर्चुअल स्कूल के खुलने की। दिल्ली का या कहें देश का पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल आज से खोला गया है। इस स्कूल में देश का कोई भी बच्चा शिक्षा ले सकता है यानी इस स्कूल के द्वार सभी के लिए बराबरी से खुले हैं।

यूं तो वर्चुअल या ऑनलाइन क्लास का मॉडल पहली बार कोरोना के समय सामने आया जब कक्षाएं चलाने के लिए इस तरीके का उपयोग किया गया लेकिन अब इस मॉडल को दूसरे मुद्दों के साथ उतारा गया है। इस स्कूल में क्लासेस ऑनलाइन होंगी और डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर अन्य सभी जरूरी सुविधाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगी। इसे बनाया है गूगल और इंडिया नेट प्लेटफॉर्म ने और इसमें देश भर के 13 से 18 साल के बच्चे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।