Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिजली एवं जेल मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल महाराजा सूरजमल चौक के निर्माण को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिरसा। (सतीश बंसल )   भारतीय जाट विकास मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में मुलाकात की और समाज हित में भारतीय जाट विकास मंच द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। भारतीय जाट विकास मंच के पदाधिकारियों ने बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री तथा जिला उपायुक्त को महाराजा सूरजमल चौक के निर्माण को लेकर बकायदा एक ज्ञापन भी सौंपा। विशेष मुलाकात के दौरान उपस्थित सभी पदाधिकारियों की महाराजा सूरजमल चौक के निर्माण के संबंध में जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर के साथ मीटिंग करवाई।

मंत्री ने जिला उपायुक्त अजय सिंह तोमर से बातचीत करते हुए इस विषय पर गम्भीरता से विचार करने का आदेश दिया। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय जाट विकास मंच के सचिव हनुमान गोदारा ख्योंवाली, महिला मोर्चा अध्यक्षा बिमला सिंवर, युवा अध्यक्ष ईश्वर मेहला, प्रेमसुख खोथ, इंद्रपाल कसवां, अनिल कसवां, सुरेन सावंत, जगरूप कसवां, प्रदीप पिलानिया, अभिमन्यु सिहाग, मुकेश कड़वासरा, गुरप्रीत सिंह, उग्रसेन बैनीवाल शामिल थे।