Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दीपिका पादुकोण सीएए के समर्थन या विरोध में जेएनयू गईं ये उन्हें खुद नहीं पता : राजू श्रीवास्तव

 

बांदा। देश के जाने माने हास्य कलाकार उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने आज अपने चिर परिचित अंदाज में हजारों लोगों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया और इसी दौरान उपस्थित दर्शकों को जल संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।

शहर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जल संरक्षण केन जल आरती कार्यक्रम के तहत कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव दोपहर में पहुंचे और अपने चिर परिचित अंदाज में तरह-तरह के जोक्स सुनाकर लोगों को हंसा—हंसाकर लोटपोट कर दिया। उन्होंने राजनीतिक दलों के नेताओं व फिल्मी कलाकारों से जुड़े घटनाक्रमों पर चुटकुले सुनाए। कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर ही होगा। इसलिए हमें अभी से पानी को सहेज व संरक्षित करके रखना होगा, जल संरक्षण के लिए ही आयोजित इस कार्यक्रम में मैं मुंबई से चलकर बांदा आया हूं। हम सब का यह प्रयास होना चाहिए कि जल संकट विकराल रूप धारण करें इसके पहले हमें जल संचय के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए। उन्होंने स्टेडियम में उपस्थित दर्शको से हाथ उठाकर शपथ दिलाई।

सीएए को लेकर लोगों का भ्रम दूर हो गया

राजू श्रीवास्तव ने कहा कि नागरिकता संशोधन एकट से लोगों का भ्रम दूर हो गया है। अधिकांश लोग समझ गए हैं कि यह कानून नागरिकता देने वाला है, नागरिकता छीनने वाला नहीं, अब इससे देश में अच्छा माहौल बन रहा है ।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जेएनयू में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में गई थीं या विरोध में इसका उन्हें खुद पता नहीं है। यह तो वहीं जानती होंगी कि फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें वहां किस लिए भेजा था। बुंदेलखंड को एग्रीकल्चर या पर्यटन का हब बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन केंद्रों की कमी नहीं है। बशर्ते फिल्म निर्माताओं को कुछ ऐसा लालच देना चाहिए, जिससे वह इन पर्यटन केंद्रों में शूटिंग के लिए बाध्य हो जाएं। जैसे सुरक्षा और सब्सिडी के अलावा शूटिंग में आने वाली समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराने का आश्वासन दिया जाए तो निश्चित ही फिल्म निर्माता इस ओर खींचे चले आएंगे।