Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ये हैं दुनिया की हैरान कर देने वाली जगह, तस्वीरें देख ही उड़ जाएंगे होश

दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब जगहें मौजूद हैं, जहां अक्सर लोग जाने से कतराते रहते हैं, हालांकि आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में मिटाने जा रही हैं, जहां रहना हर किसी के बस की बात नहीं है. 

समुद्र में जिस स्थान पर यह घर बना है, उस पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है और ये जगह रहने के लिए बेहद ही अजीब जगह में से एक है.

कुछ लोगों ने इसे दुनिया के सबसे छोटे राज्य का दर्जा भी दिया था. सीलैंड पर बना यह सीफोर्ट ग्रेट ब्रिटेन आईलैंड से 13 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है. 

एनाटोलिया प्रांत

तुर्की के प्राचीन अनाटोलिया प्रांत में बनी यह खूबसूरत जगह इंसानों के सबसे पुराने ठिकानों में से एक में गिनी जाती है. कप्पादोकिया को देखकर यह पता चलता है कि मानव विकास किस क्रम से आगे बढ़ा है और यहां मौजूद ईसा पूर्व छठवीं सदी के रिकॉर्ड इस बात की जानकारी देते हैं कि ये पारसी साम्राज्य का सबसे पुराना प्रांत रहा है. 

यह इटली के फिरेन्डे शहर के यादगार पुलों में से एक माना जाता है, जिसे पोन्टे वेकियो यानी पुराने ब्रिज (ओल्ड ब्रिज) के नाम से भी जाना जाता है और यह पुल आर्नो नदी पर बना हुआ है. वहीं इस पुल का निर्माण सन 1345 में उस वक्त किया गया था, जब नदी को पैदल पार करने के लिए बने दो पुल बाढ़ में बाह गए थे. 

जॉर्जिया के साधु मेक्जिम

जॉर्जिया के साधु मेक्जिम ने यहां पर 130 फीट की ऊंची पहाड़ी पर अपना घर बनाया है और हैरानी की बात तो यह है कि इस घर में केवल वे अकेले रहते हैं. पहाड़ी से सीढ़ियों के सहारे नीचे उतरने में साधू को तकरीबन 20 मिनट लगते हैं. वे यहां पर पिछले 25 सालों से रह रहे हैं.