Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Video:सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा डिजिटल बाबा का डांस वीडियो

सोशल मीडिया/अध्यात्म|

गेरुआ वस्‍त्र, माथे पर त्रिपुंड और हाथ में Apple का लेटेस्‍ट फोन. प्रयागराज कुंभ मेले में संतों के बीच आपको यह अनूठा संत जरुर दिखा होगा जो युवाओं को सोन्यू मीडिया के जरिए धर्म, अध्यात्म, जीवन दर्शन व भारतीय संस्कृति से रूबरू करा रहे थे. समय समय पर डिजिटल बाबा यानि स्वामी रामशंकर कुछ न कुछ नया जरुर करते रहते हैं,जैसे युवा वोटर को जागरूक करना,वैलेंटाइन डे पर लोगों को मेसेज करना लेकिन इस बार बाबा ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे उनका एक विडियो जमकर वायरल हो रहा है.

कहाँ से आया वीडियो,कैसे हुआ वायरल

  • जी हाँ,डिजिटल बाबा का एक वायरल विडियो सोशल मीडिया और तमाम माध्यमों से होते हुए पहुंचा प्रदेश जागरण की टीम के पास. हमेशा ज्ञान और अध्यात्म की बातें करने वाले डिजिटल बाबा इस वीडियो में डांस फ्लोर पर जमकर युवाओं के बीच डांस करते दिख रहे हैं.
  • देखने से तो माहौल किसी शादी का लग रहा है,जहाँ करेब 6 से 8 लोगों के साथ डिजिटल बाबा डांस फ्लोर पर सपना चौधरी के “तेरी अंख्या का यो काजल….” गाने पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.
  • इस विडियो को लेकर जब हमने बाबा से संपर्क किया तो बाबा ने बताया ये उनके किसी मित्र की शादी का वीडियो है जिसमे वाकई बाबा ने अपने दोस्तों के बहुत कहने पर जमकर ठुमके लगाये.

मिलिये इक्कीसवीं सदी के डिजिटल बाबा से…

कौन हैं डिजिटल बाबा

मूलतः उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले डिजिटल बेहद कम उम्र में संत बन गए और लोगों को खासकर युवावों को अध्यात्म की बातें बताते हैं और रामकथा भी कहते हैं.ख़ास बात है की बाबा आज के आधुनिक ज़माने के हिसाब से विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करते हैं.जैसे एप्पल का आई फ़ोन,लैपटॉप और युवा होने के साथ  डिजिटल मीडिया में काफी सक्रिय होने के कारण लोग इन्हें लोग डिजिटल बाबा के नाम से जानते हैं.इस समय हिमाचल प्रदेश के बैजनाथ में एक आश्रम में संत का जीवन बिता रहे हैं.

देखिये वायरल  वीडियो: