Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राजस्थान : चोरी के आरोप में दलित युवकों को पीटा, प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल और पेंचकस डाला

 

राजस्थान के नागौर से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां चोरी के आरोप में सर्विस सेंटर में दो दलित युवकों को बेरहमी से पीटा गया। इस दौरान उनके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल और पेंचकस डाल दिया गया। इस वीडियो के आने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की है और राज्य सरकार से एक्शन लेने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नागौर का ये वीडियो भले ही कुछ दिन पुराना हो, लेकिन अब इसने देश की राजनीति में भूचाल ला दिया है। वीडियो में दो दलित युवक बचने के लिए चिल्ला रहे हैं, पीटने वालों से लगातार माफी मांग रहे हैं और बार-बार छोड़ देने की अपील कर रहे हैं लेकिन मारने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। घटना के बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

यह वीडियो राजस्थान के नागौर जिले का है। पांचौड़ी थाना क्षेत्र के करणु सर्विस सेंटर में दो युवकों पर चोरी करने का आरोप लगाया गया। जिसके बाद सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने ने दोनों को पीटा। घीसाराम और पन्नालाल दो दलित युवक सर्विस सेंटर पर किसी काम से गए थे। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। नागौर के एएसपी राजकुमार के मुताबिक, ये वीडियो 16 फरवरी का है।

पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें भीम सिंह, ऐदान सिंह, जस्सू सिंह, सवाई सिंह आदि शामिल हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही निष्पक्ष जांच भी की जा रही है। इस मामले की जांच नागौर एएसपी राजकुमार, डीएसपी मुकुल शर्मा कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताया दुख

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और राज्य सरकार से कड़ा एक्शन लेने को कहा. गुरुवार को राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘राजस्थान के नागौर से दो दलित युवकों को पीटने वाला जो वीडियो आया है वो डराने वाला है। मैं राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वो तुरंत इस मामले में कड़ा एक्शन लें और दोषियों को कड़ी सजा दें’।

भाजपा ने कांग्रेस सरकार को घेरा

दलित युवकों की इस तरह की गई पिटाई के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस लगातार लोक कल्याणकारी सरकार होने का दावा करती है, लेकिन ये निंदनीय है। इस मामले में सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए। वहीं, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार दलितों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है।