Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

साइबर crime : डॉ. सोनिया सिंह के नाम पर साइबर ठगों ने मांगे पैसे

प्रयागराज की गोल्ड मेडलिस्ट डॉ राजीव सिंह की पत्नी सोनिया सिंह के नाम पर साइबर ठगों ने कई लोगों से मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिए पैसे की डिमांड की है। हालांकि जिन से डिमांड किया उनको शक होने पर डायरेक्ट सोनिया सिंह से फोन किया तो पता चला है साइबर ठग करने वालों का यह काम है।

इसलिए सोनिया सिंह स्वयं फेसबुक पर लिखकर अपने जानने वालों से यह कहा है कोई भी अगर मेरे नाम से व्हाट्सएप पर पैसे मांगे और गूगल पे से पैसे मांगे तो कृपया आप ना दें क्योंकि वह ठगी कर रहा है मैं किसी से भी ऐसे पैसे कभी नहीं मांगूंगी।

कृपया जब भी आप से कोई व्हाट्सएप पर पैसे मांगे तो आप एक बार अगले आदमी को फोन कर कर उससे इस बात की जानकारी जरूर ले कहीं आप भी साइबर ठगी का शिकार तो नहीं हो रहे हैं। जाने अनजाने में अगर कभी भी आपसे कोई व्हाट्सएप पर गूगल पर या पैसे ट्रांसफर करने की बात करें तो इसको एक बार आप इग्नोर जरूर करें और जिस शख्स के नाम पर मांगा जा रहा है तो उसको फोन जरूर करें। कि आप इस तरह के साइबर क्राइम की ठगी से दूर रह सके।

तेजी से बढ़ते साइबर ठगी के यह नए रास्ते ठगों ने तैयार किया है जिससे हर एक आम आदमी को बच कर रहना चाहिए। आप सभी से निवेदन है कोई भी मोबाइल पर या गूगल व्हाट्सएप किसी दूसरे के नाम पर अगर पैसे मांगता है तो एक बार क्रॉस चेक जरूर कर ले कहीं ऐसा तो नहीं आपको भी साइबर ठग अपना शिकार बना रही है।

डॉक्टर सोनिया सिंह जैसे आप भी जागरूक बने और अपने फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए लोगों से इस तरह की चीजों से बचने के लिए जानकारी दें।