Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सपा प्रत्याशी का फेसबुक पेज हैक, साइबर सेल को सौंपी जांच

सपा कैंट प्रत्याशी आरती अग्रवाल के फेसबुक पेज को हैक कर आपत्तिजनक पोस्ट डाली दी गई। उनकी सपा सुप्रीमो के साथ लगी डीपी को भी उल्टा कर दिया। सपा पर भी टिप्पणी की गई थी। साइबर सेल को जांच के आदेश दिए गए हैं। गंगानगर ए-65 निवासी आरती अग्रवाल सपा से विधानसभा चुनाव में कैंट सीट से प्रत्याशी हैं। आरती ने बताया कि दोपहर ढाई बजे उनके पास फेसबुक फ्रेंड की कॉल आई, जिसमें बताया गया कि उनके फेसबुक पेज पर सपा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है। इस पर बेटे से फेसबुक पेज खुलवाया।13_01_2017-cyber-security

उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह के साथ लगी उनकी डीपी और पार्टी का पोस्ट भी उल्टा कर दिया गया। साथ ही सपा पार्टी पर गलत तरीके से टिप्पणी की गई है। उनकी शिकायत पर कप्तान ने साइबर सेल के प्रभारी कर्मवीर को इसकी जांच दे दी है। बताया कि आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराएंगी। उनका कहना है कि यह विरोधियों की साजिश है, जो फेसबुक पेज पर टिप्पणी कर उनके खिलाफ पार्टी स्तर से कार्रवाई चाह रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.