Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अपराधियों ने माले नेता को बेरहमी से मारा, कटे मिले हाथ और पैर की अंगुली

[ad_1]

पटना. भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के चल्हिर गांव में माले नेता की भोथरे हथियार से काट बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी. तीन रोज से लापता माले नेता का शव शुक्रवार की सुबह चल्हिर गांव की उतर पट्टी स्थित धान के खेत से बरामद किया गया. माले नेता के एक हाथ और एक पैर की अंगुली काट दी गयी थी.

पैर के नाखून भी उखाड़ दिये गये हैं. पूरे शरीर पर फफोले के दाग हैं, जिससे गर्म पानी और तेजाब डालने की आशंका जतायी जा रही है. पहचान छिपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचलने और तेजाब डालने का आरोप लगाया जा रहा है. शव फूल कर क्षत-विक्षत हो गया है. मृत माले नेता चल्हिर गांव निवासी नेमोलाल (60) थे. वह बुधवार की शाम से ही लापता थे.

बड़गांव के पैक्स अध्यक्ष और चल्हिर गांव के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं घटनास्थल से एक आधार कार्ड की छायाप्रति भी मिली है. सुबह होते ही हत्या की खबर से माले कार्यकर्ता भड़क उठे और हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से भी रोक दिया गया.

इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी, मुआवजे की मांग को लेकर गुस्साये माले कार्यकर्ता रोड पर उतर गये. पुलिस और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी भी की. किरकिरी बाजार में बीच सड़क पर शव रख नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाईवे को जाम कर दिया.

करीब नौ घंटे तक रोड जाम रहा. बाद में पीरो एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के आश्वासन पर शाम करीब चार बजे लोगों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद आवागमन बहाल हुआ और शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने कहा, ‘नेमोलाल हत्याकांड में शामिल आरोपितों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. कहा कि हत्या की गहन जांच की जा रही है. इसमें शामिल अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जायेंगे. रोड जाम करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.’

Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

बिहार में बुआ ने की भतीजे से शादी, 12 साल की थी बुआ तो 13 साल के भतीजे से हुआ प्यार

बिहार पूरी तरह अनलॉक: सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग माल, पार्क, उद्यान एवं धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे

कोरोना से बिहार के लोगों को मिलेंगी और छूट, स्‍कूलों के बाद अब खुल सकते हैं धार्मिक स्थल

बिहार: शादी के 14 साल बाद बॉयफ्रेंड संग 39 लाख रुपए लेकर भागी महिला, मकान खरीदने के लिए पति ने एकाउंट में किये थे जमा

बिहार : जेडीयू एमएलए बोले- पैसे वसूलते हैं डिप्टी सीएम, नाराज बीजेपी ने नीतीश कुमार से की कार्रवाई की मांग

अभिमनोजः तो…. क्या बिहार का सियासी हिसाब यूपी में बराबर करेंगे नीतीश कुमार?

[ad_2]
Source link