Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

देश पहले, बाकी सब बाद में : मनोहर लाल खट्टर

 

पंचकूला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कहा हमारे लिए देश पहले है, बाकी सब बाद में है। देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है। उन्होंने यह बात सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय रन फाॅर यूनिटी कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे देश को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एकता के सूत्र में बांधकर अतुलनीय कार्य किया है। इसकी मिसाल विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्प से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करते हुए जम्मू- कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर सरदार पटेल के एक राष्ट्र के स्वपन्न को साकार किया है।

मुख्यमंत्री ने नौजवानों को आह्वान करते हुए कहा कि देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे’ को नारे तक ही सीमित नहीं रहने देना। रन फाॅर यूनिटी का उद्देश्य है कि हम देश की रक्षा करने में सबसे आगे रहेंगे। मुख्यमंत्री ने युवाओं, विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, आईटीबीपी और हरियाणा पुलिस के जवानों और आम नागरिकों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता शपथ दिलाई। रन फाॅर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।