Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोनो वायरस का खौफ : आईपीएल में 15 अप्रैल तक नहीं दिखेंगे विदेशी खिलाड़ी

 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण में कोई भी विदेशी खिलाड़ी 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होंगे। इसका कारण सरकार द्वारा कोरोनो वायरस के खतरे को रोकने के लिए लगाए गए नए वीज़ा प्रतिबंध हैं।

बीसीसीआई के एक शीर्ष सूत्र ने गुरुवार को बताया कि आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा श्रेणी के तहत आते हैं। सरकार के निर्देश के अनुसार, वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते हैं।

सरकार ने देश में कोरोनोवायरस के नए सकारात्मक मामलों के मद्देनजर 15 अप्रैल तक राजनयिक और रोजगार जैसी कुछ श्रेणियों को छोड़कर सभी मौजूदा विदेशी वीजा पर प्रतिबंध के साथ नई एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि भारत में कोरोना के 60 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। इस वायरस के कारण अब तक वैश्विक स्तर पर 4,000 से अधिक मौतें हुई हैं।

आईपीएल के भाग्य का फैसला 14 मार्च को मुंबई में होने वाली गवर्निंग काउंसिल की बैठक में किया जाएगा।

सूत्र ने कहा, “सभी निर्णय मुंबई में गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लिए जाएंगे।” उल्लेखनीय है कि आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना है। हालांकि आईपीएल के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने का एक विकल्प है।