Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

Corona Virus: फंड एकत्रित करने के लिए ये काम करेंगे विश्वनाथन आनंद

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद सहित छह भारतीय खिलाड़ी Corona Virus के खिलाफ लड़ाई में फंड इकट्ठा करने के लिए आगामी 11 अप्रैल को फैन्स के साथ ऑनलाइन शतरंज खेलेंगे। कोरोनावायरस के कारण इस समय दुनिया के अधिकतर देशों ने अपनी सीमाएं सील कर रखी है और इसी कारण आनंद अभी जर्मनी में फंसे हुए हैं।

आनंद ने गल्फ न्यूज से कहा, “11 अप्रैल को भारतीय शतरंज खिलाड़ी फंड इकट्ठा करने के लिए फैन्स के साथ शतरंज खेलेंगे। इससे फैन्स को अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।”

आनंद के अलावा कोनेरू हंपी, विदित एस. गुजराती, पी. हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान और हरिका द्रोणावल्ली भी इसमें शामिल होंगे। इस आयोजन से प्राप्त दान को पीमए राहत कोष में दिया जाएगा।

खिलाड़ी 25 डॉलर देकर पंजीकरण कराकर छह में से दो भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ खेल सकते हैं, जिसमें एक आनंद भी हो सकते हैं। हालांकि आनंद के खिलाफ खेलने के लिए कम से कम 150 डॉलर का दान करना होगा।