Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश में भी पहुंचा कोरोना, आगरा के छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

 

लखनऊ। दिल्ली में कोरोना वायरस के एक मरीज की पुष्टि होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इस महामारी ने दस्तक दे दी है। आगरा के छह मरीजों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इन सभी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। आगरा के जिला अस्‍पताल में सोमवार को 13 लोगों की जांच करके ब्लड सैम्पल लखनऊ भेजे गए थे जिनमें छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। बाकी सात लोगों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया। इनकों घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आए थे, जिनमें से आगरा में कुल 13 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें छह लोगों के नमूने पॉजिटिव आए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित छह मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। अन्य सात लोगों को घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है।  इन 13 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत है। सरकार की ओर से सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। अस्पताल को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट और नेपाल के रास्ते पर भी नजर रखी जा रही है। लोग अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें।

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश वत्स ने बताया कि छह लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है। यह परिवार इटली से घूमकर वापस आया था। जिला अस्पताल में अलग से दस बेड का वार्ड बनाया गया है। साथ ही एक टीम का भी गठन किया गया।

हेल्‍पलाइन नंबर जारी

उत्‍तर प्रदेश ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि लोग स्‍टेट हेडक्‍वार्टर में फोन करके कोरोना वायरस को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें। कोई भी व्‍यक्ति प्रदेश सरकार द्वारा जारी 18001805145 नंबर पर फोन करके इसके बारे में जानकारी ले सकता है

उप्र में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में एक मरीज़ को आइसोलेट किया गया है। जांच के लिए मरीज का ब्लड सैंपल पुणे लैब भेजा गया है। पूरे प्रदेश की बात करें तो चीन से उत्तर प्रदेश में अब तक 2200 लोग आ चुके हैं। अब तक 120 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

केजीएमयू में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा : सीएमओ

लखनऊ के सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि केजीएमयू में कोरोना वायरस की जांच की सुविधा उपलब्ध है। 71 आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। पांच लोगों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। सारी रिपोर्ट निगेटिव निकली हैं। उन्होंने कोरोना को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क बनाई गई है। अग्रवाल ने बताया कि चीन, दुबई, हांगकांग या अन्य देशों से आने वालों की निगरानी की जा रही है। कई टीमें गठित की गई हैं जो लगातार बाहर से आने वालों पर नजर बनाए हुए हैं। कोरोना वायरस से निपटने के लिए एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी की जा रही है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर छह चिकित्सकों व आठ पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। सीएमओ के मुताबिक, बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग की जा रही है। प्रत्येक अस्पताल में दो-दो लैब टेक्नीशियन को सैंपल कलेक्शन की ट्रेनिंग दी जा रही है। करीब 1200 लोगों को अभी तक सर्विलेंस पर रखा जा चुका है।