Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सबसे ज्यादा स्पेन और इटली में कोरोना ने बरसाया कहर, दो महीने इतने हजार लोगो की ली जान

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से पांच सर्वाधिक प्रभावित देशों में यह सबसे तेजी से इटली और स्पेन में फैला तथा मात्र दो माह में यहां 24 हजार से लोगों की जान ले ली है।

कोरोना महामारी की शुरूआत 31 दिसंबर चीन के वुहान प्रांत से हुई और इसके एक माह बाद 31 जनवरी को यह वायरस इटली में पहुंचा। आज हालत यह है कि इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित पांच देशों में चीन सबसे नीचे है और इटली पहले नंबर पर। इस जानलेवा विषाणु ने मात्र 62 दिनों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से दुनिया के दूसरे नंबर के देश पर कहर बरपा दिया है।

यहां अब तक एक लाख 15 हजार 242 लोग वायरस से पीडित हो चुके हैं और 13 हजार 915 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्पेन में एक फरवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया और 61 दिनों में एक लाख 12 हजार 65 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। यहां अब तक इस संक्रमण के कारण 10348 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

विश्व शक्ति अमेरिका में 70 दिनों में सबसे अधिक दो लाख 43 हजार 453 लोग कोराना से कोरोना से संक्रमित हुए हैं और यहां अब तक 6088 की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तो कोरोना से एक से ढाई लाख लोगों के मरने की आशंका व्यक्त की है।

फ्रांस में कोरोना से 69 दिनों में 59 हजार 929 लोग संक्रमित हुए हैं और 5398 लोगों की मौतें हुई हैं। चीन जहां से यह वायरस 31 दिसंबर 2019 को फैलना शुरू हुआ, वहां 93 दिनों में इसके 82432 मामले सामने आये हैं और 3322 की मृत्यु हुई है।