Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, लखनऊ के सदर बाजार इलाके में 7 हजार लोग होम क्वारनटीन

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जबरदस्त चौकसी और लॉकडाउन को लेकर सख्ती के बावजूद राज्य में कोरोना के संक्रमण पर काबू पाया नहीं जा सका है। लखनऊ का सदर बाजार इलाका उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना संक्रमित इलाका बन चुका है। यहां सीलिंग के बावजूद संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं।

ज्वाइंट सीपी नवीन अरोरा ने बताया कि इलाके के लोग तमाम कोशिशों और सख्ती के बावजूद लाकडॉउन और सीलिंग के आदेश को नहीं मान रहे हैं। कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ के सदर बाजार इलाके में सख्ती बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने इलाके के करीब सात हजार लोगों को होम क्वारनटीन किया है। इलाके में सख्ती के लिए बैरिकेडिंग की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं इलाके के लोगों का रवैया बेहद लापरवाही भरा है, जिसकी वजह से मामले तेजी से बढ़े हैं।

नवीन अरोरा का कहना है कि प्रशासन इलाके में मरने वाले लोगों के लिए अलग श्मशान स्थल की तलाश कर रहा है। दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दूसरी जगह की तलाश की जा रही है, ताकि संक्रमित लोगों की मौत के बाद उन्हें सुरक्षित तरीके से दफनाया जा सके।

वहीं इलाके में सख्ती और नजर रखने के लिए 24 घंटे ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इलाके में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं। यूपी में अब तक 700 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।