Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 43 हजार नए केस

640 लोगों की मौत, देश में 41 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 43 हजार 654 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 640 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 41 हजार 678 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.51 प्रतिशत रही है।

बुधवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल 3 करोड़ 17 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 99 हजार 436 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अब तक 03 करोड़ 06 लाख 63 हजार 147 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट 97.39 फीसद

पिछले कुछ दिनों से कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मामलों से कम है। रिकवरी रेट जस का तस बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.39 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 17 लाख टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटों में 17 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 46.09 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 44.61 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।