Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नैना तकनीक से तैयार यूरिया किसानों के लिए वरदान : सुरेंद्र कुमार -इफ को सिरसा द्वारा सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सिरसा, 25 अगस्त।।।( सतीश बंसल ) इफ को नैनो यूरिया तरल के उपयोग हेतु सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 60 सहकारी बंधुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में दि सिरसा केंद्रीय सहकारी बैंक सिरसा के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार भादु बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के गुण नियंत्रक डा. सुखदेव कंबोज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा इफको के मुख्य प्रबंधक डा. देवी दयाल ने विशेष अतिथि के रुप में शिरकत की तथा सहकारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, भगवतंत शर्मा व विजेंद्र कुमार भी मौजुद रहे। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी सहकारी समिति इफ को द्वारा विश्व में पहली बार नैनो तकनीक से तैयार नैनो यूरिया किसानों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा कर एक क्रान्तिकारी कदम उठाया है जो कि खेतों व किसानों के लिए वरदान साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि इसे युरिया के विकल्प के रुप में विकसित, जिसकी खासियत कृषि लागत में कमी लाने के साथ-साथ भूमि की उर्वरा शक्ति व भूमिगत जल को प्रदूषित होने से रोकता है।

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रार सहकारी समितियों व हैफेड व इफ को द्वारा पेक्सों में बिक्री किए जाने उत्पादों की ही बिक्री किए जाने के निर्देश देते हुए बताया कि इफ को द्वारा खेती में काम आने वाले सभी उत्पाद पेक्सो को उपलब्ध करवाए जा रहे है।सहायक क्षेत्र प्रबंधक  बहादुर सिंह गोदार ने कहा कि इफ को द्वारा अनेक किसान हितैषी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने संतुलित खाद उपयोग के बारे में विस्तार से बताया व इफ को नैनो यूरिया का फ सलों में उपयोग पर विस्तार से चर्चा की।उन्होने बताया कि किसानो द्वारा यूरिया का प्रयोग अत्यधिक किया जाता है। अभी तक जो यूरिया खेतों में लगायी जाती है। वह पानी में घुलकर जमीन के अन्दर चली जाती है, जिससे उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है तथा भूमिगत जल को भी कहीं न कहीं प्रदूषित करती है। अब द्रव्य पदार्थ के रुप में नैनो यूरिया का स्प्रे किया जाएगा जो पत्तो के छिद्रों से पौधा अपने अंदर लेगा, जिससे पौधा नत्रजन का 90 प्रतिशत उपयोग कर पायेगा। उन्होंने बताया कि इफ को ने नैनो यूरिया की कीमत 240 रुपये प्रति 500 मिली बोतल  रखी है। गुणवत्ता नियंत्रक डा. सुखदेव कंबोज ने खाद के भंडारण व एफ सीओ अनुसार खाद, बीज व कीटनाशक के लाइसेंस के बारे में चर्चा करते हुए पीओएस मशीन के माध्यम से ही उर्वरक बिक्री के दिशा निर्देश दिए। आशीष कुमार ने हिसार में गेहूं व सरसो के बीज, जितेन्द्र कुमार ने कीटनाशक के व्यवसाय व डा. देवी दयाल  ने सहकारी बंधुओ से इफ को द्वारा समितियों के माध्यम से बिक्री किए जाने वाले सभी उत्पादों के बारे विस्तार से जानकारी।