Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दुर्गा पूजा पंडाल से अजान बजने पर विवाद, देखें वीडियो

कोलकाता। ममता बनर्जी के राज में पिछले कुछ महीने से पश्चिम बंगाल  में कई ऐसे घटनाक्रम देखने को मिले हैं, जिससे साम्प्रदायिक तनाव बढ़ता हुआ नजर आया। वो चाहे जय श्री राम के नारे पर ममता का विरोध जताना हो या फिर नारे लगाने वाले को गुंडा कहना हो, हर मामले में ममता घिरती नजर आई। अब एक और मामला राजधानी कोलकाता से सामने आया है जहां एक दुर्गा पूजा पंडाल में कथित रूप से अजान की रिकॉर्डिंग बजने पर विवाद फ़ैल गया है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इस पर अपनी अपनी राय दे रहे हैं। इस मामले पर कोलकाता हाईकोर्ट के वकील शांतनु सिंघ ने बेलियाघाट 33-पल्ली दुर्गा पूजा के आयोजकों के विरूद्ध हिंदू भावनाओं को आहत करने की शिकायत ई-मेल के माध्यम से बेलियाघाटा थाने को भेजी है। शांतनु ने अपनी शिकायत को धारा 295, 295 ए और 298 के तहत दर्ज कर जरूरी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।अपनी शिकायत में वकील शांतनु ने पूजा पंडाल के क्लब सेक्रेट्री सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इन लोगों में इस पूजा पंडाल के मुख्या आयोजक टीएमसी विधायक परेश पॉल का भी नाम मौजूद हैं। शांतनु आरोप लगाते हैं कि पंडाल के आयोजक जानबूझकर इस प्रकार की हरकतें कर के शहर का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।