Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कोरोना वायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक टालने पर विचार

 

टोक्यो/जेनेवा। जापान जुलाई में ओलंपिक-2020 की मेजबानी करने वाला है। लेकिन डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. माइक रयान ने कहा है कि आयोजकों के साथ इस बारे में विचार-विमर्श किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण इसकी तारीख आगे बढ़ाई जानी चाहिए या नहीं।

जापान सरकार ने फिलहाल सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। सभी बड़े समारोहों और खेल आयोजनों को दो सप्ताह के लिए रोक देने की सलाह दी गई है। टोक्यो डिज्नीलैंड शनिवार से 15 मार्च तक बंद रहेगा। इसके संचालक ने शुक्रवार को कहा कि एशिया के सभी वॉल्ट डिज्नी थीम पार्क अस्थायी रूप से बंद हैं।

दुनिया भर में नए संक्रमणों की सूचना के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा कि राष्ट्रों को इस महामारी से निपटने की तैयारी करनी चाहिए। इस वायरस में महामारी पैदा करने की क्षमता है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस ने वैश्विक उड्डयन और पर्यटन क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है। सभी एयरलाइंस अपनी कई उड़ानों को रद्द कर चुकी हैं। कोरोना वायरस के प्रसार वाले देशों में आने वाले यात्रियों को रोका जा रहा है और घबराए पर्यटक जल्द से जल्द वापसी की उड़ान पकड़ रहे हैं।

डब्ल्यूएचओ के रयान ने कहा है कि ईरान में महामारी का प्रकोप और भी बदतर हो सकता है। अभी तक बताए गए 245 मामलों में से 26 मृतकों के साथ यह चीन के बाहर सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियां ​​ईरान और भारत सहित दूसरे विकासशील देशों में कोरोना वायरस के फैलाव की निगरानी कर रही हैं।

आधिकारिक तौर पर चीनी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से चीन में लगभग 80,000 संक्रमण और लगभग 2,800 मौतें हुई हैं। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह 46 अन्य देशों में भी फैल चुका है, जहां 3,700 मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का अभी कोई इलाज नहीं है। इसका टीका विकसित होने में लगभग 18 महीने लग सकते हैं।