Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कांग्रेसियों ने हंडिया में जमकर किया विरोध प्रदर्शन, उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुए हिंसा के बाद पीड़ितों से मिलने जा रही उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के गिरफ्तारी से नाराज कांग्रेसी नेताओं ने हंडिया तहसील में कांग्रेस नेता अनिल पांडे के नेतृत्व में भारी संख्या में पहुंच कर तहसील के अंदर योगी और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया l

तहसील के अंदर इस तरह से विरोध प्रदर्शन देख मौके पर पहुंचे एसडीएम अजय कुमार सिंह किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया l इस दौरान वहां मौजूद सभी कांग्रेसी नेताओं ने उप जिला अधिकारी अजय कुमार सिंह को ज्ञापन दिया

एसडीएम को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेसियों ने मांग किया है कि लखीमपुर खीरी में हुए इस हिंसा की जांच इलाहाबाद हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराया जाए आरोपी मंत्री के बेटे को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए सजा दी जाए l इसके साथ ही कांग्रेस सचिव प्रियंका गांधी को तत्काल रिहा किया जाए और लखीमपुर खीरी में पीड़ितों से मिलने की अनुमति दी जाए l