Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

कश्मीर पर चीन के राष्ट्रपति ने दिया विवादित बयान, बदले में कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार से पूछा यह सवाल

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आने से पहले ही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के एक बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। जिसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भाजपा समेत मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। दरअसल शी जिनपिंग ने भारत दौरे सेपहले ही कहा है कि उनकी कश्मीर की स्थिति पर नजर है और वह जम्मू-कश्मीर पर यूएन के नियमों का पालन करेंगे।

उन्होंने यह बयान बीजिंग में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बैठक के दौरान दिया है। जिनपिंग के बयान के बाद भारत में राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करतेहुए कहा है कि क्यों नहीं, भारत चीन से तिब्बत, हांगकांग के मुद्दे पर बात करता है?

मनीष तिवारी ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘अगर चीन के राष्ट्रपति कह रहे हैं कि उनकी नजर जम्मू-कश्मीर पर है, तो फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय क्यों नहीं कहता कि भारत हांगकांग में हो रहे लोकतंत्र को लेकर प्रदर्शन को देख रहा है और शिनजियांग में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन, तिब्बत और साउथ चाइना में चीन के दखल पर भारत नजर बनाए हुए है।’

गौरतलब हो कि इससे पहले चीन ने इमरान खान को कश्मीर मुद्दे पर झटका दिया था। दरअसल इमरान खान की राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात से पहले बीजिंग ने कहा था कि कश्मीर मुद्दे का समाधान भारत और पाकिस्तान को आपसी बातचीत से ही निकालना होगा। वहीं अब एक दिन बाद ही चीन का यह बयान सामने आया है।