Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका, इस नेता ने दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः आतंरिक कलह और नेतृत्व क्षमता से जूझ रही कांग्रेस को चुनाव के समय भी झटके पर झटके लग रहे हैं। महाराष्ट्र में जहां कद्दावर नेता बगावती तेवर दिखा रहे हैं वहीं हरियाणा में भी शनिवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले ही हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

खबर है कि टिकट बंटवारे को लेकर अशोक तंवर कुछ समय से पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे। तंवर ने पांच करोड़ रुपये में टिकट बेचे जाने का आरोप भी लगाया था। इसी बात को लेकर उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

तंवर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस्तीफा देने की जानकारी दी। हाल ही में अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा, ’मैंने पार्टी की सभी समितियों और जिम्मेदारियों से राहत देने के अनुरोध के साथ सोनिया गांधी को एक पत्र भेजा है। मैं एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करना जारी रखूंगा।’

हालांकि पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने से पहले उन्होंने ट्विटर पर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और कहा था कि वो प्राथमिक सदस्य के तौर पर पार्टी के माध्यम से जनता की सेवा करते रहेंगे लेकिन अब उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा वहीं 24 अक्टूबर को परिणाम भी आ जाएगा।