Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्रतियोगिताओं से युवाओं में पैदा होता है आत्मविश्वास: अंजनी सिंह डीपीएस में वुशू चैंपियनशिप आयोजित

सिरसा। ।((सतीश बंसल ) दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय वुशू चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर स्कूल प्राचार्या अंजनी सिंह ने शिरकत की। चैंपियनशिप में अलग-अलग भार वर्ग में करीब 150 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या रमा दहिया ने कहा कि प्रतियोगिताएं युवाओं में कंपीटिशन की भावना पैदा करती है। प्रतियोगिताओं से युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होता है और वे इनसे हार-जीत का फर्क भी बखूबी सीखते हंै।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में एक बेहतर खिलाड़ी के लिए हार-जीत कोई मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो खिलाड़ी का खेल के प्रति नजरिया। स्कूल की निदेशिका रमा दहिया ने प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रमा दहिया ने कहा कि डीपीएस पढ़ाई के साथ-साथ युवाओं के स्वास्थ्य को लेकर इस प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाता आया है और भविष्य में भी जारी रहेंगी। इस मौके पर जिला वुशू प्रधान कुलदीप, जनरल सेक्रेटरी अमरजीत, प्रबंधन सचिव राहुल शर्मा, स्टाफ सदस्य हरपाल, राहुल, परविंद्र, अभिषेक, गुरदीप, सुखदीप, गुरप्रीत, अमनदीप, सुरेंद्र, अजय, रविंद्र, कुलदीप सहित अन्य उपस्थित थे।