Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस नेताओं के कब्जे से छुड़ाएंगे एक लाख बीघा जमीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वह कांग्रेस नेताओं के कब्जे वाली जमीन को मुक्त कराएंगे। उन्होंने कहा है कि वह आने वाले समय में लगभग एक लाख बीघा जमीन को कांग्रेस नेताओं के कब्जे से मुक्त कराएंगे और उस भूमि को आदिवासियों में बांट देंगे। यही नहीं इसके साथ उन्होंने कांग्रेस महाचसिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी जमकर प्रहार किया है।

उन्होंने सोनभद्र सामूहिक हत्याकांड मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है, हम सिर्फ सोनभर्द में ही एक लाख बीघा जमीन खाली कराने जा रहे हैं, इनमें से ज्यादातर कांग्रेस नेताओं के कब्जे में है। जब जमीदारी खत्म हुई, तब कई कांग्रेसी नेताओं ने सोसाइटी बनाकर भारी मात्रा में जमीन अपने नाम ट्रांसफर करवा ली थी।

उन्होंने कहा है कि हमने एक कमेटी बनाई है, जो इस तरह के मामले की जांच करेगी। तीन महीने में कमेटी की रिपोर्ट आने दीजिए, सभी कांग्रेस नेताओं को बेनकाब किया जाएगा। मिर्जापुर में एक कांग्रेस नेता के पास फर्जी सोसाइटी के नाम पर 6000 एकड़ जमीन मौजूद है। गौरतलब हो कि इससे पहले सोनभद्र में हुए मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि राज्य में कानून का राज खत्म हो गया है और सूबे की सरकार आदिवासियों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हुई है।