Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम योगी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को कहा धन्यवाद, जाने क्या हैं वजह

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को धन्यवाद दिया है। दरअसल, शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती ने कोरोनावायरस जैसी महामारी से लड़ने के लिए अपनी पार्टी के विधायकों से 1-1 करोड़ रुपए अपनी निधि से देने की अपील की थी।

मायावती की अपील के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनसे फोन पर वार्ता की। साथ ही सीएम योगी ने कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया।

 

बता दें मायावती ने शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा, ‘देश भर में कोरोनावायरस की महामारी के प्रकोप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के बसपा विधायकों से अपील है कि वे भी पार्टी के सभी सांसदों की तरह अपनी विधायक निधि से कम से कम 1-1 करोड़ रुपए अति जरूरतमन्दों की मदद हेतु जरूर दें। बीएसपी के अन्य लोग भी अपने पड़ोसियों का जरूर मानवीय ध्यान रखें।’

इसके साथ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘केन्द्र सरकार से भी अपील है कि विश्व बैंक से मिले 100 करोड़ डालर की कोरोना सहायता को विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उचित इस्तेमाल करे, ताकि कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके। जनता से भी अपील है कि वे आपदा की इस घड़ी में सरकार का सहयोग करें।’