Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक्शन में योगी आदित्यनाथ: 27 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में भेजे 611 करोड़ रुपये

जहाँ एक ओर लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूरों को अपने घर वापस लौटकर बिना काम के समस्या की सामना करना पड रहा है तो वही दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन में दिख रहे हैं.

कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्यों के मनरेगा मजदूरों के लिए बड़ी मदद दी। सीएम ने प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ी रुपये ट्रांसफर किए है। सीएम ने लखनऊ से एक क्लिक के जरिए पैसे ट्रांसफर किए। इस दौरान सीएम योगी प्रदेश के 75 जिलों के 75 मनरेगा मजदूरों से संवाद भी कर रहे हैं।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इस तोहफे का ऐलान कर चुके हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं। सीएम ने बीते मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की थी।