Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

उत्तर प्रदेश में जल्द ही आपको मिलेगा शिमला में चलने वाली इस खास ट्रेन का मजा, सरकार का बड़ा फैसला

नई दिल्ली। अगर आप शिमला या फिर दार्जिलिंग गए होंगे तो आपने वहां चलने वाली खास टॉय ट्रेन में सफर तो जरूर किया होगा। अगर नहीं किया तो आपका इन जगहों पर जाना बेकार है। लेकिन जरा सोचिए आपको इन ट्रेनों की सुविधा अगर अपने उत्तर प्रदेश में ही मिलने लगे, तो कैसा रहेगा। आपको बता दें कि हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

जिसके लिए अब राज्य में टॉय ट्रेन चलाने की योजना है। उन्होंने कहा है कि राज्य के दुधवा और कतरनियाघाट जैसे वन्य जीव नेशनल पार्क में इस तरह की ट्रेन चलाई जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने बताया है कि भारतीय रेलवे को इस तरह की ट्रेन सुविधा शुरु करने में राज्य सरकार हर संभव मदद प्रदान करेगी।

इसके साथ ही सीएम योगी ने भारत की सबसे तेज ट्रेन तेजस की सफल लॉन्चिंग पर सभी यात्रियों को बधाई दी है, जिन्होंने इसमें पहली बार सफर किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि ऐसे और भी कदम उठाए जाएंगे, ताकि दूसरे शहरों को इस माध्यम से जोड़ा जा सके। इस दौरान उन्होंने भारतीय रेलवे से आगरा से वाराणसी और लखनऊ से गोरखपुर के बीच भी इस स्पेशल तेजस ट्रेन के परिचालन की बात कही है। उन्होंने इसके लिए जरूरी कदम उठाने की भी बात कही है।