Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

असम की राह पर चल सकते हैं योगी आदित्यनाथ, कहा- जरूरत पड़ी तो उत्तर प्रदेश में भी लागू होगा एनआरसी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल अभी एक दिन पहले ही जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने राज्य में असम की तर्ज पर एनआरसी लागू करने का ऐलान किया था। तो वहीं अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश में भी एनआरसी लागू करेंगे।

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने असम में लागू किए गए एनआरसी को एक साहसिक और महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा है कि हम लोगों को प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस साहसिक कार्य के लिए बधाई देनी चाहिए। यह चरणबद्ध तरीके से लागू हुआ और अगर जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश में भी इसे लागू करेंगे।

उन्होंने कहा है कि असम में जिस तरह से एनआरसी को लागू किया गया है, वह सीखने वाला है। वहां के अनुभव के आधार पर ही हम अपने प्रदेश में भी शुरुआत कर सकते हैं। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण कदम है। यह गरीबों को जहां उनका अधिकार दिलाएगा, वहीं अवैध घुसपैठियों को भी भी बाहर का रास्ता दिखाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या मामले पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा है, ‘प्रत्येक व्यक्ति का कोर्ट में विश्वास है। कोर्ट का जो भी फैसला होगा, हमें स्वीकार होगा। हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने जा रहे हैं। आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।’