Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

48 साल के हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी ने दी बधाई, जाने कुछ खास बातें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हर ओर से बधाई मिल रही हैं.  इस मौके पर देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर बधाई दी है. सीएम योगी भाजपा के फायरब्रांड नेताओं में एक है.   

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के गतिशील और मेहनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई. उनकी अगुवाई में प्रदेश रोज नई ऊंचाईयों को छू रहा है. प्रदेश में लोगों के जीवनस्तर में सुधार हुआ है.’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई भाजपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी.  

सीएम योगी से जुड़ी कुछ खास बातें 

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 48 साल से हो गए हैं.खास बातें 

• सीएम योगी का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पंचूर गांव में पांच जून 1972 को हुआ था. जिनका नाम अजय सिंह बिष्ट था, लेकिन गोरखपुर पहुंचकर योगी आदित्यनाथ बन गए.

• 26 साल की उम्र में पहली बार संसद पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ 45 साल की उम्र मेंउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

• गोरखनाथ मंदिर के महंत की गद्दी का उत्तराधिकारी बनाने के चार साल बाद ही महंत अवैद्यनाथ ने योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी भी बना दिया.

• गोरखपुर से महंत अवैद्यनाथ चार बार सांसद रहे, उसी सीट से योगी 1998 में 26 वर्ष की उम्र में लोकसभा पहुंचे और फिर लगातार 2017 तक पांच बार सांसद रहे.

• 2017 में यूपी में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की कमान सौंपी.

• आज योगी आदित्यनाथ की गिनती भाजपा के स्टार प्रचारकों में होती है. पीएम मोदी और अमित शाह के बाद चुनावों के दौरान योगी की रैलियों की सबसे अधिक डिमांड रहती है.