Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया बड़ा बयान, बोले- असम की तरह हरियाणा में भी लागू होगा एनआरसी

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल सीएम खट्टर ने कहा है कि असम के बाद अब हरियाणा में भी उसी राज्य की तर्ज पर एनआरसी लागू होगी। उन्होंने रविवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि उनके राज्य में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी लागू किया जाएगा।

खट्टर ने यह बयान पंचकूला में न्यायमूर्ति एचएस भल्ला और पूर्व नौसेना प्रमुख सुनील लांबा से उनके आवास पर हुई मुलाकात के बाद दिया है। उन्होंने इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि हम हरियाणा में भी एनआरसी लागू करेंगे। गौरतलब हो कि एक तरफ जहां अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होना है, उससे पहले मनोहर लाल खट्टर के इस बयान को बड़ा दाव माना जा रहा है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के तहत ही अपनी पार्टी के महासंपर्क अभियान के तहत इन दोनों से मुलाकात भी की है।

उन्होंने देश भर में एनआरसी को लागू करने का समर्थन पहले भी किया है। मनोहर लाल खट्टर ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि मैं महासंपर्क अभियान के तहत उनसे मिला था। इस अभियान के तहत हम महत्वपूर्ण नागरिकों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश भल्ला एनआरसी पर काम कर रहे हैं और शीघ्र असम जाएंगे।