Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

प्राइवेट अस्पतालों पर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- हो रही बेड की कालाबाजारी

कोरोना महामारी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निजी अस्पतालों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा है कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करना ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह चेतावनी भी दी है कि जो भी अस्पताल कोरोना मरीजों का इलाज करने से मना करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों को एडमिट करने के नाम पर पैसा वसूली के मामले सामने आने के बाद उनके लिए चेतावनी जारी की गई है। सीएम ने कहा है कि कुछ अस्पताल ऐसे हैं, जो इस तरह के काले कारोबार में लगे हैं। अधिकतर निजी अस्पताल सही तरह से काम कर रहे हैं।

इसी दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के हर एक प्राइवेट अस्पताल में दिल्ली सरकार का एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा। जो वहां उपलब्ध बेड के बारे में जानकारी सरकार तक पहुंचाएगा। अगर किसी अस्पताल ने बेड के बारे में लोगों को गलत जानकारी दी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर आदि की जानकारी के लिए बीते मंगलवार को सरकार ने मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, इस ऐप के जरिए कोरोना के मरीजों को अस्पताल और उनमें उपलब्ध बेड के बारे में जानकारी मिल जाती है। इस ऐप के लॉन्च होने के बाद से ही दिल्ली में प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले माफिया परेशान हो गए हैं। जिसके चलते वह जानबूझकर कोरोना मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं या फिर उनसे ज्यादा पैसे ऐंठ रहे हैं। जिनके खिलाफ अब दिल्ली सरकार ने सख्त कदम उठाने की बात कही है।