Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अमेरिकी थिंक टैंक ने किया खुलासा, चीन बना रहा तीसरा विमान वाहक पोत

वॉशिंगटन। चीन आए दिन अपने रक्षा उपकरणों को मजबूत करने और नए-नए हथियार और मिसाइल बनाने में लगा हुआ है। इसके साथ ही वह महाशक्ति अमेरिका को भी मात देना चाहता है। ऐसे में अब अमेरिकी थिंक टैंक ने एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि चीन अपने तीसरे विमान वाहक पोत का निर्माण करने में जुट गया है।

थिंट टैंक की ओर से दावा किया गया है कि उपग्रह से खींची गई हालियां तस्वीरें इस बात का संकेत देती हैं कि चीन इस पोत का निर्माण बहुत तेजी के साथ कर रहा है। इसकी तस्वीर समारिक एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन केंद्र की इकाई चाइनापावर ने शंघाई के जियांगनान शिपयार्ड में प्रकाशित की गई हैं। यह संभावना जताई जा रही है कि यह 80 से 85 हजार टन के टाइप 002 विमान वाहक पोत के निर्माणम की शुरुआत है।

इसके बार में चीनी नौसेना द्वारा गोपनीय योजना बनाने की बात कही जा रही है। चाइनापावर ने कहा है कि ‘बादलों और कोहरे के बीच यह दिखाई देता है कि यह किसी बड़े पोत का ढ़ांचा है।’ इसमें कहा गया है कि टाइप 002 से संबंधित जानकारियां सीमित हैं लेकिन जियांगनाना में जो दिखाई दिया है, वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की नौसेना के तीसरे विमान वाहक पोत की तरह लगता है।  गौरतलब हो कि चीनी नौसेना के एक वरिष्ठ विशेषज्ञ ने बीते जनवरी में कहा था कि चीन को अपनी तटरेखा और वैश्विक हितों की रक्षा के लिए कम से कम तीन विमान वाहकों की आवश्यकता है।