Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाज नहीं आ रहा चीन, अब POK में करने जा रहा ये काम

कोरोना वायरस संकट के बीच चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन अब पाक अधिकृत कश्मीर में अपनी घुसपैठ मजबूत करने जा रहा है। पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रैस ट्रिब्यून के मुताबिक भारत के विरोध के बावजूद चीन पीओके में 1,124 मैगावाट का बड़ा पावर प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है।

चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सी.पी.ई.सी.) के तहत कोहाला हाईड्रो पावर प्रोजैक्ट का ब्यौरा प्राइवेट पावर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर बोर्ड (पी.पी.आई.बी.) की 127वीं बैठक में रखा गया, जिसकी अगुवाई ऊर्जा मंत्री उमर अयूब ने की।

यह पावर प्रोजैक्ट जेहलम नदी पर बनाया जाएगा और इससे पाकिस्तान के उपभोक्ताओं को कम कीमत पर सालाना 5 अरब यूनिट बिजली मिलेगी। इसमें 2.4 अरब डॉलर का भारी-भरकम निवेश होगा। 3,000 कि.मी. के सीपीईसी का लक्ष्य चीन और पाकिस्तान को रेल, रोड, पाइप लाइन और ऑप्टिकल केबल फाइबर नैटवर्क से जोड़ना है।

यह चीन के शिनजियांग प्रांत को पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट से जोड़ता है। इससे चीन को अरब सागर तक पहुंच मिलती है। सीपीईसी पीओके से गुजरता है, जिसको लेकर भारत चीन के सामने आपत्ति दर्ज करवाता रहा है। पिछले महीने भी भारत ने विरोध दर्ज करवाया था, जब पाकिस्तान ने गिलगित, बाल्तिस्तान में एक डैम बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया था।