Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखनऊ मेट्रो रेल से यात्रा कर बच्चों ने दिया स्वच्छता का सन्देश

आज लखनऊ मेट्रो के हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर करियर अकैडमी मोती झील ऐशबाग के बच्चो ने 150वीं गाँधी जयंती की संध्या पर एक आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। बच्चों ने स्वच्छता और सफाई पर आधारित स्लोगन अपने हाथों में लेकर ट्रेन में लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया।

बच्चों ने हजरतगंज से सीसीएस मेट्रो स्टेशन व वापसी तक का सफ़र किया जिसमे उन्होंने यात्रियों को गांधीजी के जीवन से जुडी बातें बताई। बच्चे गाँधी जी, नेहरूजी और कस्तूरबा के किरदारों में नज़र आये और सफ़र के दौरान बच्चों ने मनोरंजन भी किया।

सहयात्रियों ने भी बच्चों के स्वच्छता सन्देश को सराहा और कहा कि “आज हमारे लिए स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण व सोच का विषय बन गया है। जिससे हम एक स्वच्छ समाज और स्वस्थ जीवन का निर्माण कर सकते हैं।

करियर अकैडमी के अध्यापक डॉ शहज़ाद ने भी लोगों से ये अपील करी कि हमें पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए और पानी की बचत, ऊर्जा का संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही सभी बच्चो ने इस मौके पर देश भक्ति के गीत गाए और हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर लोगो को साफ़ सफाई के सन्देश दिये। यात्री भी बच्चो के इन अवतार में देख व सन्देश से काफी अभिभूत दिखे।