Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

संस्था के प्रयास से बच्चों ने हाथों में पकड़ी कलम

यू.एस.एस.फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे। नि:शुल्क शिक्षा सेंटर पर बच्चों के लगातार भविष्य को संवारा जा रहा है। अभी तक संस्था तीनों सेंटरों को मिलाकर पचास से अधिक बच्चों के भविष्य को सवार चुका है। तथा उनके हाथों में कलम, कॉपी, किताब, पकड़ा चुका है। बच्चे खुश है। उत्साहित है। तथा अपने आप में कुछ कर जाने का जज्बा है।

बच्चों प्रत्येक दिन पढ़ने के लिए सेंटर पर आते हैं। जहां पर बच्चों को फ्री में पढ़ाया जाता है। उनका जन्मदिन मनाया जाता है। कपड़ा, कटार, रबड़, पेंसिल, चॉकलेट, बिस्कुट, खाने – पीने के सामान दिए जाते हैं। बच्चों को कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जाती है। बच्चों का हेल्थ चेकअप भी किया जाता है।

साथ ही साथ उनके माता-पिता को भी मोटिवेट किया जाता है। कि वह अपने बच्चों को पढ़ाएं। तथा समाज के मुख्यधारा जोड़े। उनको स्वावलंबी बनाएं। जिससे वह किसी के सामने हाथ ना फैलाएं। और खुद अपने पैर पर खड़ा होकर समाज को सही दिशा निर्देश दे सके।

संस्था द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क शिक्षा सेंटरों की सूची।

(1.) नि:शुल्क शिक्षा सेंटर, माधोपुर, सिगरा, वाराणसी ।
(2.) नि:शुल्क क्राफ्ट सेंटर, माधोपुर, सिगरा, वाराणसी ।
(3.) नि:शुल्क शिक्षा सेंटर, नूरुद्दीन, शहीद, फुलवरिया, लहरतारा, वाराणसी ।

संस्था के बारे में अधिक जानकारी के लिए Google पर सर्च कीजिए।
“uss foundation india”