Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चाइल्डलाइन लखनऊ ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का त्योहार* *बालिका गृह में आश्रित बालिकाओं ने चाइल्डलाइन सदस्यों की कलाई पर बांधी राखी*

चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा स्नेहालय बालिका गृह, कुर्सी रोड़, गुड़म्बा, लखनऊ में बच्चों के साथ रक्षाबंधन त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाया । चाइल्डलाइन काउंसलर वर्षा शर्मा ने बताया कि ये त्योहार भाई बहनों के लिए खास माना जाता है, इस त्योहार को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है । सदस्य विजय पाठक ने रक्षाबंधन त्योहार की महत्ता पर विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं । चाइल्डलाइन टीम सदस्य ब्रिजेन्द्र शर्मा ने इस पवित्र त्योहार के बारे में बताते हुए कहा कि रक्षाबन्धन विश्वाश का बन्धन है जो हम सब को एक सूत्र में बंधे रखेगा, यह भाई-बहन का पवित्र त्योहार मनाया जाता हैं।

बालिकाओं ने उपस्थित चाइल्डलाइन सदस्यों की कलाई में रक्षा सुत बांधी और चाइल्डलाइन की महिला सदस्य पारुल यादव ने कहा कि संस्था को अपना घर समझे, चाइल्डलाइन सदस्यों को अपना भाई-बहन समझे, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाइल्डलाइन टोल फ्री नंबर 1098 या अधीक्षिका को सूचना दें, जिससे तत्काल मदद की जा सकें । चाइल्डलाइन सदस्यों ने सभी बच्चों को आश्वासन दिया कि सुख व दु:ख में बच्चों का सदैव साथ देंगे । इस दौरान सभी ने एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया । बच्चों को चाइल्डलाइन टीम ने उपहार भी दिये, त्योहार मानकर बच्चों के चेहरे पर चमक और ख़ुशी निखर आई । उक्त कार्यक्रम में संस्था की अधीक्षिका सिस्टर ग्रेश व संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।

कृष्णा शर्मा
केंद्र समन्वयक
चाइल्डलाइन लखनऊ
9838501098