Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री योगी ने केंद्रीय बजट को बताया विकास परक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट को विकास परक बताया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में समाज के सभी तबके के लोगों का ध्यान रखा गया है।

लोकसभा में शनिवार को केंद्रीय वित मंत्री सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किये गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस बजट में गरीब, किसान और सबके लिए प्रावधान है। यह बजट विकास देने वाला है।

मुख्यमंत्री योगी ने लोकसभा में संतुलित बजट प्रस्तुति करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित मंत्री सीतारमण को बधाई दी है। गौरतलब है कि वित मंत्री सीतारमण ने आज लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश किया।