Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

नल एजुकेशन सोसाइटी के ख्यातिलब्ध प्रबंधक एवं अधिवक्ता दिवंगत प्रेम नारायण श्रीवास्तव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री योगी

एमजी इंटर कॉलेज स्थित निर्मल प्रेम वाटिका में लगी प्रतिमा के अनावरण के बाद मुख्यमंत्री नवीनीकृत रामगरीब लाल सभागार और परिसर में स्थापित वरिष्ठ नागरिक प्रेरक परिषद के भवन का भी लोकार्पण करेंगे। ये जानकारी नेशनल एजुकेशन सोसाइटी के सचिव मंकेश्वरनाथ पांडेय ने शुक्रवार को एमजी इंटर कॉलेज में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 30 हजार वर्ग फीट में जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। इसमें छह हजार व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व दोपहर 2:30 बजे दिवंगत प्रेम नारायण को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सार्वजनिक सभा का आयोजन होगा, जो 3:45 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर प्रेम नारायण श्रीवास्तव जिन-जिन संस्थाओं में सक्रिय रहे, उन सभी संस्थाओं के विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान एमजी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

नेशनल एजुकेशन सोसाइटी की ओर से कॉलेज परिसर में वरिष्ठ नागरिक प्रेरक परिषद की स्थापना की गई है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा एमजी इंटर कॉलेज, एमजीपीजी कॉलेज और रामनारायण लाल कन्या इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा नैतिक शिक्षा के साथ अपने जीवन के अनुभवों के बारे में बताया जाएगा। नियमित सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक वरिष्ठ नागरिक 1500 स्क्वायर फीट में निर्मित पूर्णत: वातानुकूलित भवन में रहेंगे। कक्षाओं में आने-जाने के दौरान उन्हें ई रिक्शा के माध्यम से भेजा जाएगा। अब तक राज्यसभा सांसद डॉ. आरएमडी अग्रवाल, पूर्व सांसद शिव प्रताप शुक्ला, आनंद रूंगटा, विजय नाथ त्रिपाठी, विभा मिश्रा, हरीश चंद श्रीवास्तव, मदन मोहन गुप्ता, डॉ बलवान सिंह सहित 32 वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी रजामंदी दी है। इस संख्या को बढ़ाकर 100 किया जाएगा।