Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी ‘आप’ की सरकार बनने पर सबको 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का किया ऐलान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली और पंजाब की तरह गुजरात में भी ‘आप’ की सरकार बनने पर सबको 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का ऐलान किया है। उन्होंनै कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना संभव है यदि वे राज्य में एक ईमानदार पार्टी को सत्ता में लाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में इसे करके दिखाया है कि वे अपने वादे पर कायम हैं। गुजरात में भी सस्ती, मुफ्त, 24 घंटे बिजली मिल सकती है, लेकिन शर्त केवल एक है, और वह यह है कि आपको राजनीति, सरकार बदलनी होगी, और एक ईमानदार पार्टी लानी होगी…गुजरात की बिजली समस्या का समाधान लेकर, मैं रविवार को वापस आऊंगा। इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। केजरीवाल ने बिजली के मुद्दे पर आयोजित एक टाउन हॉल के दौरान कहा कि 24 घंटे फ्री बिजली देना एक जादू है और ये जादू सिर्फ मुझे आता है और किसी को नहीं आता। पूरी दुनिया में आज तक 24 घंटे बिजली और फ्री बिजली किसी ने नहीं दी है।

भगवान ने यह विद्या केवल मुझे ही दी है। उन्होंने कहा कि हम बिजली कंपनियों से पैसे नहीं खाते और ईमानदारी से जनता के हक में काम करते हैं। केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में बिजली कटौती नहीं होती है। उन्होंने कहा कि गुजरात के एक बहुत बड़े नेता ने कहा था कि राज्य के लोग मुफ्त में कुछ नहीं चाहते। केजरीवाल ने कहा कि पहले आप तो मुफ्त बिजली छोड़िए…’। उन्हें डर है कि अगर लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराई गई तो उनके पास लूटने के लिए पैसे नहीं बचेंगे। आप’ सप्रीमो ने कहा कि जब हमने दिल्ली में बिजली फ्री की थी तब भाजपा और कांग्रेस के नेता कहते थे कि दिल्ली छोटा राज्य है, यहां बिजली फ्री हो सकती है, बड़े राज्य में ऐसा नहीं हो सकता। इसके बाद भगवान ने हमें बड़ा स्टेट पंजाब भी दे दिया। महज तीन महीने के अंदर हमने वहां भी 1 जुलाई से बिजली फ्री कर दी है। उन्होंने कहा कि मैं पढ़ा-लिखा हूं। मेरी डिग्री भी असली है। सारी कैलकुलेशन करके बोलता हूं।