Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

चिदंबरम की बढ़ी मुश्किल, ईडी को मिली पूछताछ की इजाजत

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम से दिल्ली की रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को पूछताछ करने की इजाजत दे दी है। ऐसे में यदि पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय को लगता है कि उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत है, तो उन्हें अरेस्ट भी किया जा सकता है। बुधवार सुबह तिहाड़ जेल में ईडी चिदंबरम से पूछताछ करेगी।

बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते शुक्रवार को एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम व उनके बेटे की अग्रिम जमानत को रद्द करने की मांग वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। इससे पहले चिदंबरम की जमानत याचिका पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया था।

सीबीआई ने चिदंबरम की जमानत अर्जी का विरोध किया करते हुए कहा था कि अभी इस मामले की जांच चल रही है। चिदंबरम बेहद प्रभावशाली व्यक्ति है, वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने निजी लाभ के लिए देश के उच्च पद का इस्तेमाल किया।

सीबीआई ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में माना है कि पी. चिदंबरम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सीबीआई ने कहा है कि पी. चिदंबरम ने दो गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की। ऐसे में उनकी जमानत याचिका खारिज होनी चाहिए।

अब प्रवर्तन निदेशालय को भी दिल्ली की कोर्ट ने चिदंबरम से पूछताछ की अनुमति दे दी है, ऐसे में अब पूछताछ के बाद उनके गिरफ्तार होने की संभावना भी बढ़ गई है। बता दें कि पूर्व मंत्री चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं, जहां पर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी उनसे पूछताछ करेंगे।