Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

छत्तीसगढ़ : पोलिंग बूथ से दाे सौ मीटर दूर मिला आईईडी बम

 

रायपुर/दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा सीट के लिए सोमवार सुबह मतदान के दौरान पोलिंग बूथ से महज 200 मीटर की दूरी पर सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद किया है। जिसे सुरक्षाबलों ने मौके पर ही डिफ्यूज किया।

पुलिस के मुताबिक, कटेकल्याण इलाके के परचेली पोलिंग बूथ के पास आईईडी मिला है। बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ से महज दो सौ मीटर दूर सुरक्षा बल के जवानों ने आईईडी बरामद किया है। माना जा रहा है कि मतदान को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों ने यह बम लगाया था। एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है। बम मिलने के बाद बीडीएस की टीम को सूचना दी गई है। जहां बीडीएस की टीम ने बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से जारी हो जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 60 से अधिक अतिरिक्त सुरक्षा कंपनियों को तैनात किया गया है।