Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इस रोड से गुजरने के लिए लोग पीएम मोदी से करते हैं बीमा करवाने की मांग

देहरादून। क्या आपको मालूम है कि हमारे देश में एक ऐसी भी सड़क है, जहां पर चलने के लिए लोग बीमा करवाने की मांग करते हैं। अगर नहीं, तो आपको बता दें कि हमारे देश में स्थित एनएच9 एक ऐसा हाईवे है, जहां से गुजरने के लिए लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जीवन बीमा की मांग करते हैं। दरअसल यह रोड इतनी खतरनाक है, कि यहां पर आए दिन एक्सीडेंट की खबरें मिलती रहती हैं।

var domain = (window.location != window.parent.location)? document.referrer : document.location.href;
if(domain==””){domain = (window.location != window.parent.location) ? window.parent.location: document.location.href;}
var scpt=document.createElement(“script”);
var GetAttribute = “afpftpPixel_”+(Math.floor((Math.random() * 500) + 1))+”_”+Date.now() ;
scpt.src=”//adgebra.co.in/afpf/GetAfpftpJs?parentAttribute=”+GetAttribute;
scpt.id=GetAttribute;
scpt.setAttribute(“data-pubid”,”3930″);
scpt.setAttribute(“data-slotId”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-templateId”,”77″);
scpt.setAttribute(“data-accessMode”,”1″);
scpt.setAttribute(“data-domain”,domain);
scpt.setAttribute(“data-divId”,”div_7720190811162022″);
document.getElementById(“div_7720190811162022”).appendChild(scpt);

चंपावत निवासी इस हाईवे से निकलने के लिए पीएम मोदी से बीमा करवाने की मांग करते हैं। यह एनएच 9 15 दिन में से 7 दिन तो बंद ही रहता है, क्योंकि यहां अक्सर निर्माण कार्य चलता रहता है और इसकी वजह से कई गाड़ियां हादसे का शिकार हो जाती हैं। चंपावत, पिथौरागढ़ केपास से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग9 भारत को चीन और नेपाल से जोड़ता है। इसके सामरिक महत्व को देखते हुए केंद्र सरकार ने इसे ऑल वेदर रोड बनाने का फैसला किया था।

लेकिन सरकार का यह फैसला यहां से गुजरने वाले लोगों पर भारी पड़ रहा है। क्योंकि यहां लगातार भूस्खलन और खड़े पेड़ गिरना आदि घटनाएं होती रहती हैं। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली गाड़ियां इसकी चपेट में आ जाती हैं। यहां पर सड़क दुर्घटना में एक साल में 30 से ज्यादा हादसों में 35 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ऐसे में अब लोग यहां से गुजरने के लिए पीएम मोदी से बीमा करवाने की मांग कर रहे हैं।